चुनाव चिन्ह- मुकेश राजपूत को मिला “ब्रश”, सचिन चलाएंगे सबके वोटो पर “कैंची”

Uncategorized

kainchiफर्रुखाबाद: पतंग के तीन दावेदार होने के बाद लाटरी में पतंग अनोखे के हत्थे लगी है| चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद चुनाव में सुर्खी आने लगी है| निर्दलीय प्रत्याशी सचिन यादव सबके वोटो पर कैंची चलाएंगे| उन्हें कैंची चुनाव चिन्ह मिला है| वहीँ रामकिशोर दुबे “चप्पल” चटकाएंगे|

विकलांग पार्टी के के के दीक्षित को टेबल लैंप चुनाव चिन्ह मिला तो अनू सिंह को बांसुरी, ब्रह्मसरन को टेलीफो, मलिखान को कप प्लेट, विमला को बाल्टी, सुरेश सारस्वत को अलमारी चुनाव चिन्ह मिला है| लोकसभा फर्रुखाबाद के लिए चुनाव मैदान में उतरे रामनिवास को चारपाई, अंशु महान को बैग, किशनपाल को बोतल, इमामउद्दीन को बिजली का खम्भा और पीस पार्टी के तमजीद को छत का पंखा दिया गया है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वहीँ पार्टियो से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियो को उनकी पार्टी का आरक्षित चुनाव चिन्ह मिला है|