सचिन यादव की सेंधमारी जारी, हेलीकाप्टर से प्रचार की तैयारी!

Uncategorized

Sachin Yadav kaimganjफर्रुखाबाद: निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव युवाओ के मुख्य आकर्षण बने हुए है| यही नहीं सचिन यादव ने कई प्रत्याशियो के समीकरण गड़बड़ा दिए है| मोदी की ओर मुखातिब बहुत सारा युवा मुकेश राजपूत की टिकट के बाद तीन सचिन के साथ दिखायी पड़ रहा है| भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त चुनाव का नारा देकर सचिन यादव आम आदमी पार्टी की बात तो पहले ही लगा चुके है| कमालगंज और सदर विधानसभा के प्रभारी सहित कई पदाधिकारियो को अपने पाले में कर “आप” का लगभग 75 प्रतिशत खेमा सचिन यादव के साथ खड़ा दिखायी पड़ रहा है| वहीँ जो वोट कभी सलमान खुर्शीद को नरेंद्र सिंह का मिलता था उसे सलमान का नुकसान हो रहा है| कुल मिलाकर कांग्रेस से ज्यादा नुकसान भाजपा का दिखाई पड़ रहा है| देहात क्षेत्रो में मोदी की लहर से खड़ा हुआ युवा सचिन यादव बटोर रहे है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद सचिन यादव के चुनाव में और सुर्खी आने की उम्मीद है| खबर है कि सचिन के खेमे में चुनाव प्रचार के लिए एक हेलीकाप्टर का इंतजाम किया जा रहा है| बड़ा क्षेत्र होने और पिता के साथ न चल पाने की वजह से सचिन ने अधिक से अधिक जनता तक पहुचने के लिए हेलीकाप्टर का सहारा लेने का विचार कर रहे है|

मंगलवार को कायमगंज क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी सचिन सिंह यादव ने सघन जनसम्पर्क कर जन समुदाय का समर्थन प्राप्त किया जिनमें रूटौल, सिसवई, बरियार, गौरपुर, भौरूआ, पदम नगला, मोहद्दीपुर, हकीकतपुर, अलियापुर, सपा, होतेपुर, खेतलपुर, सौरिया, व तमाम गाॅव में जनसम्पर्क किया जिनमें रविन्द्र यादव अलियापुर वाले, सोनू गंगवार, रामूयादव उर्फ नेता, मल्लू यादव रिंकू यादव, ललित यादव, दृगपाल सिंह उर्फ बाॅबी जिलापंचायत सदस्य, व नरेन्द्र यादव उपरई वाले आदि लोग साथ रहें।