फर्रुखाबाद : वैसे तो पुलिस आम जनता पर अपना अपराधिक इतिहास पूरा करने के लिए तमंचा ,कच्ची शराब , नशीला पाउडर लगाती ही रहती है | और खुद ही अपनी पीठ भी ठोक लेती है | लेकिन मजे की बात तो यह है की जिन लोगो को पुलिस के पन्नो में शहर का जिम्मेदार नागरिक माना जाता है| पुलिस को अब उन पर ही शांति भंग करने का खतरा लगने लगा है | यह बात एसपी के सामने तब आयी जब वह कोतवाली घूमना में शांति कमेटी की बैठक की संबोधित करने पहुची | कमेटी के लोगो में से कुछ ने आरोप लगाया की पुलिस ने उन लोगो का शांति भंग की आशंका के तहत कार्यवाही की है | बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत की गयी | एसपी ने सभी को मतदान में सहयोग करने की बात कही |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
एसपी अलंकृता सिंह ने शहर कोतवाली में मंगलबार को मतदान को लेकर सभी मुख्य लोगो को आमंत्रित किया | बैठक में पहुचे व्यापार मंडल के नेताओ व अन्य लोगो से एसपी ने पूर्ण रूप से शांति पूर्वक मतदान करने की अपील की | उन्होंने कहा की जिन लाईसेंस धारको ने अभी तक अपने हथियार जमा नही किये है वह तत्काल कोतवाली या दुकानों पर अपने हथियार जमा कर दे |
एसपी अलंकृता सिंह ने यह भी कहा की यदि आप के मोहल्ले में आचार सहिता का उलंघन हो रहा है तो कोतवाली के मोवाइल पर 9454403326 या एसपी के मोवाइल 9454400276 और कंट्रोल रूम के 100 पर फोन कर के सूचना दे |
बैठक में पहुचे शुधांशु दत्त ने एसपी से कहा की पुलिस ने पीस कमेटी के कई लोगो के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्यवाही की है और उन्ही को आप बैठक में राय लेने के लिए बुला रही है | पुलिस को क्या पीस कमेटी के लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए| या फिर सवाल ये भी उठता है कि जिनकी स्थिति यह है उन्हें हर बार शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया जाता है उन्हें पीस कमिटी में रखा क्यों गया है?
अरुण प्रकाश तिवारी( ददुआ ) ने कहा की शहर में जाम की झाम बहुत है इसे दुरुस्त किया जाये | सपा नेता अकिल खान ने कहा की बाइक चलाने बाले लोगो को हैल्मेट अनिवार्य कर दिया जाये जिससे युवा वर्ग अपना चेहरा सड़क पर निकल रही महिलाओ की तरफ नही कर पायेगे | और युवतीओ व महिलाओ के साथ होने बाली वारदातों को रोका जा सकेगा |
इस दौरान सपा नेता संजीव मिश्रा बाबी ,रामजी मिश्रा ,इजहार कुरैशी ,लाला राम यादव ,कुक्कू चौहान आदि लोग मौजूद रहे |