फर्रुखाबाद: कमालगंज के आजाद नगर गाव में चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में लगी आग से ऐसा कहर बरपा कि तीन दर्जन के लगभग घर जल कर ख़ाक हो गए| आग बुझाने पहुची दमकल कि गाड़ी का पानी ख़त्म हो गया| घर से काम पर निकले महिलाये और घर के मालिक जब तक खेत से घर पहुचते सब कुछ जल कर राख हो गया| मौकेपर पहुच कर तहसीलदार सदर और एसडीएम ने कोटेदार से कहकर पीडितो के लिए आटा, चीनी और मिटटी के तेल की व्यवस्था कराई|
आजादपुर गाव में सुबह लगभग 11.20 बजे पश्चिम में बने गुड्डी पत्नी रफीक के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी| हवा भी पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही थी लिहाजा तेजी से बढ़ी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घरो के ऊपर रखे छप्पर राख हो गए| ग्राम प्रधान के पीटीआई बब्बूद्दीन ने कमालगंज ठाणे को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड गाव में पहुची मगर कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड गाडी का पानी ख़त्म हो गया| गाव वालो ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया| घरो के अंदर रखा सामान जलकर ख़ाक हो गया था|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
आग की चपेट में विश्वनाथ, कुंती देवी, डिस्को, बलवीर, मौसम, एलबल, अकरम, हविश, जहीर, असलम, सरवन, अरबाज, श्रीकृष्ण, अली अहमद, मेरे अहमद, शहीद, रशीद, इस्लाम, इब्राहिम, जुम्मन, मेरे अहमद, अली अहमद, शरीफ, अनवर, आदि के घर जल गए|