जाँच पड़ताल में तीन सम्भावित सांसद दौड़ से बाहर, प्रशासन की मुसीबत बरक़रार

Uncategorized

NOMINATIONफर्रुखाबाद: लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकित पर्चो की जाँच में तीन नेताओ के सपने अब तक चकनाचूर हो चुके है| जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन पर्चे निरस्त कर दिए है| कल मंगलवार को छुट्टी रहेगी और बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा| अब 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है| दो मशीनो से बचने के लिए 11 प्रत्याशियो का मैदान से हटना जरुरी है| अगर बुधवार तक 11 प्रत्याशी मैदान से बाहर नहीं हुए तो पीठासीन अधिकारी अपनी पीठ पर एक की जगह दो मशीने ढोते नजर आयेंगे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
नामांकन के बाद सोमवार को हुई पर्चो की जाँच में तीन पर्चे निरस्त कर दिए गए| इन तीनो में कमियां पाई गयी| रामसरन चुनाव तो हर लड़ते है मगर हिसाब किताब नहीं रख पाते| चुनाव आयोग को पिछले चुनाव में हिसाब न दिए जाने का खामियाजा भुगत रहे है उनका परचा आयोग ने निरस्त कर दिया है| वीना पुरी का तो नाम ही वोटर लिस्ट में ही नहीं निकला लिहाजा उनका परचा भी निरस्त हो गया| और तीसरे ख़ारिज प्रत्याशी मान सिंह तो प्रस्तावक ही नहीं जुटा सके| अब जब प्रस्तावक नहीं मिले तो क्या सांसद बनने का ख्वाव नहीं देखा जा सकता? मगर चुनाव आयोग के नियमो के चलते उनके भी अरमानो पर पानी फिर गया| जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है|