अपहरण के आरोप में जेल में बंद शिक्षामित्र की पैरवी में प्रा०शिक्षक संघ

Uncategorized

SP Complaintफर्रुखाबाद : बीते बारह दिन पूर्व अपहरण के मुक़दमे में जेल की हवा खा रहे शिक्षा मित्र अरविन्द अवस्थी की पैरवी में अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी नेता नेता गिरी चमकाने में लग गया है | संघ ने आज एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग की है |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
प्राथमिक वि० भगवानपुर कायमगंज के शिक्षा मित्र अरविन्द अवस्थी को पुलिस ने अपहरण के आरोप में 26 मार्च 2014 को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा था | माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह यादव ने ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक अंजकृता सिंह को बताया है की पुलिस ने राजनैतिक दवाब के चलते अरविन्द अवस्थी को जेल भेजा है |संगठन ने एपी को धमकी है की यदि निष्पक्ष जाँच कर जल्द ही कोई उचित कदम पुलिस ने नही उठाया तो शिक्षक संघ के पदाधिकारी शिक्षा मित्र के परिजनो के साथ धरना प्रदर्शन करेगे |

एस दौरान दिनेश कुमार ,विमलेश कुमार ,उदयवीर सिंह, अनागपाल सिंह , संजीव सिंह आदि भी मौजूद रहे |