ईवीएम मशीनो के रखने में संकट , दुकाने बचाने को व्यापारी हाई कोर्ट की शरण में

Uncategorized

Mandiफर्रुखाबाद:लोक सभा चुनाव के बाद ईबीएम मशीनो को मतगणना हेतु रखने के लिए प्रशासन ने सातनपुर गल्ला मंदी कि दुकानो को चुना है | जिलाधिकारी ने खुद जाकर गल्ला मंडी कि दुकानो का जायजा लिया था | अगर दुकानो में ईबीएम मशीने रखी गयी तो गल्ला मंडी कि दुकाने लगभग एक महा के लिए बंद होना तय है | जिससे व्यापारी को लाखो का नुकसान तो होगा ही साथ ही साथ सरकार को भी लाखो की आमदनी से हाथ धोना पड़ेगा | जिससे व्यापारीयो में आक्रोश व्याप्त हो गया है | इस समस्या से निजात पाने के लिए व्यपारियो ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटया है | व्यापारियो का कहना है कि जल्द कोर्ट कुछ उचित फैसला सुनायेगा |

सातनपुर कि गल्ला मंडी में कुल मिलकर तकरीवन 80 दुकाने है | जिसमे तकरीवन 30 से 40 दुकाने कच्चे व्यापारियो की है और लगभग इतने ही पक्के व्यापारी है जो सातनपुर की मंडी में व्यापार करते है | 24 अप्रैल को मतदान के बाद ईबीएम मशीनों को इसी गल्ला मंडी की तकरीवन चार दुकानों में रखा जाना है | जिनका निरीक्षण भी हो चुका है |
व्यापारियों का कहना है की जब चार दुकानों में मशीने प्रशासन रखा रहा है तो उनकी सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात की जाएगी | जिससे अन्य दुकानों को भी बंद करना पड़ेगा | मशीने तकरीवन एक महा तक रखी जाएगी , जिससे व्यापारियों का लाखो का नुकसान हो जायेगा |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
एसोशिएसन के महामंत्री अरुण मिश्रा ने जे एन आई को बताया की व्यापारियों ने कई समस्याओं को देखते हुए हाई कोर्ट में अपील की है | जिसकी सुनवाई जल्द होगी | और फैसला व्यापारियों के हक़ में होगा |