फर्रुखाबाद : दोपहर ट्रेन से टकराकर अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी | मौत के पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आई है | घटना के दो घंटे के बाद वृद्ध को लोहिया अस्पताल लाया गया जहा डाक्टरों न उसे मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखबा दिया है |अभी तक वृद्ध की पहचान नही हो पाई है |
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर कासगंज की तरफ जा रही 15037 एक्सप्रेस गाड़ी के सामने एक 61 साल का वृद्ध आ गया | चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया |घटना दो बजकर 22 मिनट पर हुई लेकिन ट्रेन से गार्ड व रेलवे सुरक्षा पुलिस की हिलाहवाली के चलते वृद्ध तकरीवन एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेक के पास तड़पता रहा | लेकिन किसी ने उसकी नही सुनी | ट्रेन के गार्ड विनोद कुमार ,चालक एमए वेग ने जब मामले की सूचना आरपीएफ को दी तो चार बजकर दस मिनट पर आरपीएफ के सिपाही जेपी सिंह, आदित्य कुमार लेकर पहुचे जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया |
वृद्ध सफेद हाफ कुर्ता,चेक की लुग्गी पहने था तथा पीला चादरा कंधे पर डाले हुए था |
बाइक से उलझ कर महिला की मौत
फर्रखाबाद : ग्राम भटासा निवासी श्रीकृष्ण सक्सेना जो कि वर्तमान में फर्रूखाबाद के मोहल्ला गढ़ी कोहना शिवनगर में रहते हैं। आज मैजिक द्वारा अपनी पत्नी सावित्री को दवा दिलाने शमसाबाद क्षेत्र के गांव नीवलपुर में रहने वाले वैद्य के यहां जा रहे थे। वह गांव मिलकिया के सामने मैजिक से पत्नी के साथ उतरे। सड़क पार करते समय एक अज्ञात बाइक ने सावित्री को टक्कर मार दी। सावित्री की साड़ी बाइक में उलझ गई जिससे वह काफी दूर तक घिसटती चली गई। सावित्री गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे नगर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहा उसकी मौत हो गई।