स्विस खातों में सर्वाधिक धन भारतीयों का

Uncategorized

अंदाज़ा लगाइये स्विस बैंकों में भारत का कितना रुपया जमा होगा? काफी कोशिश के बाद भी सही रकम तो क्या इसके आसपास भी शायद आप न पहुंच पाएं।

तो चलिये हम आपकी दुविधा खत्म किये देते हैं। स्विस बैंकों में भारतीयों का कुल जमा धन 65 हज़ार 227 अरब रुपए है। यकीन नहीं होता न ! लेकिन ये सच है कि स्विस बैंकों में भारतीयों की इतनी बड़ी रकम जामा है। इस बात का खुलासा काफी जद्दोजहद के बाद खुद स्विस बैंक एसोसियेशन ने किया है।

एसोसियेशन का कहना है कि उसके बैंकों में दुनिया का सबसे अधिक धन भारतीयों का ही है। विश्लेशकों का कहना है कि जितना धन स्विस बैंकों में जमा है वो तकनीकी रूप से हमारे जीडीपी का छह गुना है। विशेषज्ञ मानते हैं कि ये रुपया काला धन (ब्लैक मनी) है और अगर यह धन भारत आ जाए तो यहां की अर्थव्यवस्था की काया ही बदल जाएगी।

स्विस बैंकों में काला धन जमा के मामले में जहां भारत विश्व में नंबर वन पर है वही रूस नंबर दो के स्थान पर है और चीन पांचवें स्थान पर है। रूस के लोगों के करीब 21 हज़ार 235 अरब रुपये स्विस बैंकों में जमा हैं। चीन के लोगों के 2154 अरब रुपये स्विस बैंकों में जमा हैं।

गौरतलब है कि हमारी सरकार पर इस बात का अत्यधिक दबाव है कि इस काले धन को देश में वापस लाया जाए। कहा जा रहा है कि स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा धनराशि का अगर कुछ प्रतिशत भी देश में आ जाए तो यहां की सड़कों की दुर्दशा समाप्त हो जाएगी, लोगों के लिए नौकरियों की संभावनाएं बढ़ जाएंगी और आम आदमी को आयकर में भी काफी हद तक राहत मिल सकेगी।

भारत और स्विटजरलैंड ने इस साल अगस्त में डबल टैक्सेसन अवॉयडेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के तहत सरकार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा किये गए धन की जानकारी हासिल कर सकती है।

गौरतलब है कि साल 2009 के चुनावों में बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने स्विस बैंकों में जमा काले धन को वापस देश में लाने की मांग उठाई थी।