रूपये जमा करने गयी एमए की छात्रा गायब, बच्चे भी ले गयी

Uncategorized

सफर्रूखाबाद। घर से बैक में रुपये जमा करने गयी डीएन कालेज की छात्रा अचानक रहस्य मय तरीके से गायब हो गयी | वह अपने बच्चो को भी साथ ले गयी है |परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी | पुलिस ने लिखित में शिकायत मांगी है |

नगर के मोहल्ला छत्तादलपतराय में श्री किशन के मकान में किराये पर रहने वाले राजबहादुर तेली की 25 वर्षीय पुत्री श्रीमती ममता मय बच्चे सहित रहस्यमय ढ़ग से गायब हो गई। राजबहादुर ने बेटे अरविन्द के साथ आज सुबह करीब 8.30 बजें कोतवाली में एसएसआई हरिश्चन्द्र वर्मा को बेटी के गायब हो जाने की मौखिक सूचना दी, श्री वर्मा ने राजबहादुर को ममता के फोटो सहित लिखित रूप से शिकायती पत्र देने को कहा है।। अमित ने बताया कि बहन ममता डीएन कालेज से एमए कर रही है। वह बीते दिन करीब 3 बजें विजया बैक में पिता के खाते में 30 हजार रूपये जमा करने गई थी। तभी से घर वापस नही लौटी और कोई पता भी नही चल रहा है।

उसका मोबाइल नम्बर भी नही मिल रहा है। ममता की शिक्षका ने जब फोन किया तो ममता का फोन उठ गया। उधर से किसी लड़के ने कहा कि ममता घर पर नही है। राजबहादुर ने बताया कि ठेली पर चूड़ी बेच कर गुजारा करते है। जनपद मैनपुरी के ग्राम ललूपुरा निवासी कन्हई लाल से विवाह हुआ है। जिससे देढ़ वर्ष का पुत्र है।