फर्रुखाबाद। दर्जा मंत्री सतीश दीक्षित ने निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी पर पक्षपात के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि नसीम जैदी वर्ष 1984 में फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी पद पर नियुक्ति के दौरान शीला दीक्षित और खुर्शीद आलम खां को जिताने की योजना बनाते थे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
सपा प्रत्याशी रामेश्वर यादव के नामांकन में उनके साथ आये श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा मंत्री सतीश दीक्षित ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वर्ष 1984 में वह कांग्रेस में थे और डा. जैदी जनपद में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उस समय नसीम जैदी कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद आलम व शीला दीक्षित को जिताने के लिए योजनायें बनाते थे, हो सकता है तब वह सरकार के दबाव में रहे हों। निर्वाचन आयुक्त पर पक्षपात के आरोप लगाने का आधार पूछे जाने पर सतीश दीक्षित ने कहा कि नसीम जैदी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बहुत कुछ करने की योजनायें बन रही हैं। आयोग की निष्पक्षता प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।