सपा और भाजपा प्रत्याशी मंगलवार को करेगे नामांकन

Uncategorized

Vote Apeelफर्रुखाबाद : सोमवार तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन नही कराया मंगलवार को भाजपा व सपा प्रत्याशियों के नामांकन में आने वाले लोगों पर निगाह रखने के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर भी सीसी कैमरे लगाये गए हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश हैं।

नामांकन को लेकर भी प्रत्याशीयो में ग्रहनक्षत्र देखे जा रहे है हर प्रत्याशी उचित समय के इंतजार में है और किसी भी प्रकार कि कमी छोड़ना नही चाहता | ऐसी क्रम में कल मंगलवार को सपा प्रत्याशी रामेश्वर यादव व भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के नामांकन के दौरान प्रत्याशी व उनके समर्थकों की हर गतिविधि कैमरे में रिकार्ड की जायेगी। नामांकन के दिन प्रत्याशी द्वारा की जाने वाली सभा पर भी निगाह रहेगी। मतदान की वेबकास्टिंग एसटीआरईएएम ऑन डब्लूईबी .कॉम पर देखी जा सकेगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वही उपजिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को गुरुगांव देवी मंदिर से मधुर मिलन तक रैली निकालने की अनुमति दे दी गई है। रैली में एक साथ 10 वाहन से अधिक नहीं चलेंगे। साइकिल छोड़कर सभी दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन भी गिनती में शामिल होंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने बताया कि नामांकन के लिए जिला जेल की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों के काफिले में शामिल वाहन (ट्रक, बस व ट्रैक्टर) को जिला जेल पर रोका जायेगा। शेष कार व जीपों को पीडी महिला डिग्री कालेज से पूर्व मैदान में खड़ा कराया जायेगा यहां से प्रत्याशी व उनके समर्थकों के तीन वाहनों को राजकीय बालिका इंटर कालेज तक जाने की इजाजत दी जायेगी, वहां से प्रत्याशी व उनके पांच समर्थकों को पैदल नामांकन कक्ष जाना होगा।

इसी क्रम में भोलेपुर की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों के काफिले में शामिल बड़े वाहनों को मिलेट्री चौराहे पर तथा शेष छोटे वाहन(कार, जीपों) को विकास भवन पर रोका जायेगा। यहां से प्रत्याशी व उसके समर्थकों के तीन वाहन कचेहरी तक पहुंचेंगे। इसके बाद प्रत्याशी व उसके पांच समर्थक पैदल नामांकन कक्ष तक जायेंगे।