गला घोटकर गर्भवती की हत्या ,ससुर हिरासत में

Uncategorized

Murderफर्रुखाबाद : फिर एक विववाहिता दहेज़ कि भेट चढ़ गयी | पहले उसके हाथ पैर बंधे गये बाद में गला दावा कर अधमरा कर दिया जहा उपचार के समय उसकी दर्दनाक मौत हो गयी | परिजनो कि शिकायत पर पुलिस ने ससुर को हिरासत में लेलिया| परिजनो ने दहेज़ के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है |

घटना थाना मऊदरवाजा के ग्राम जसमई निवासी अखिलेश श्रीवास्तव की 21 वर्षीय गर्भवती पत्नी अकांक्षा की गला दवाकर हत्या कर दी गई। अकांक्षा पड़ोसी जिला हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम बूंदापुर निवासी रामऔतार नाई की पुत्री थी। 27 मार्च की रात 11 बजे अकांक्षा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अकांक्षा की मौत पर उसके परिजन बुरी तरह रोते बिलखती रहे । अकांक्षा का विवाह12 जुलाई 2013 श्यामाचरन नाई के बेटे अखिलेश से हुआ था।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
अकांक्षा चार माह की गर्भवती थी। आरोप है कि अकांक्षा के पैर बांधकर गला घोटकर हत्या करने का प्रयास किया गया। इस दौरान पिटाई से उसका एक दांत टूट गया। । गर्दन पर काफी गहरे नीले निशान एवं पैरों में रगड़ के निशान देखे गये। अकांक्षा को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद नेकपुर निवासी उसके बहनोई अनिल श्रीवास्तव को जानकारी दी गई कि अकांक्षा बीमार है। उसके मायके वालों को फोन पर जानकारी दे दो। कोचिंग सेंटर चलाने वाले अनिल जब अस्पताल पहुंचे। तब अकांक्षा की हालत देखकर उन्हें एहसास हुआ कि अकांक्षा की हत्या करने का प्रयास किया गया।रामऔतार ने आरोप लगाया कि दहेज में बाइक व सोने की अंगूठी न दे पाने के कारण ससुराल वालों ने पीटकर एवं गला दवाकर अकांक्षा को मार डाला है।

पुलिस ने ससुर श्यामाचरन को हिरासत में ले लिया। एसओ श्रीकांत यादव एवं सीओ बाईपी सिंह ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी की।
एसओ श्रीकांत यादव ने बताया कि मृतक महिला के परिजनो ने पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी है मामला कि जाँच करायी जा रही है | तहरीर के आधार पर कार्यवाही कि जायेगी |