दुकानदार को बेहोश किया
* चोर बीती रात थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गुरुगाओं देवी स्थित मंदिर के बाहर पूजा सामिग्री की दुकानों से नगदी व मोबाइल आदि सामान चुरा ले गए| पक्का पुल निवासी लख्मीचंद्र पड़वा की दुकान के दरवाजे की जगह कपड़ा बंधा था| भीखमपुर निवासी पड़ोसी दुकानदार पिंकू सक्सेना रखवाली के लिए दुकान में सो रहा था|
बीती रात चोर दुकान का कपड़ा फाड़कर नगदी व नारियल तथा पिंकू का मोबाइल चुरा ले गए| पिंकू ने बताया कि सुबह काफी देर बाद उठने पर चक्कर आये लगता है कि चोरों ने मुझे बेहोश कर दिया था|
आग ने ली महिला की जान
फर्रुखाबाद: आग से झुलसी कुंती देवी की उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में मौत हो गई| कुंती थाना जहानगंज के ग्राम नगला विजयी निवासी मनोज कुमार की २४ वर्षीय पत्नी थी| मनोज ने ही उसे बुरी तरह झुलसी अवस्था में लोहिया अस्पताल पहुंचाया था| मनोज ने बताया कि रात में सोते समय बक्से के ऊपर जलने वाली कुप्पी कुंती के ऊपर गिर गई थी|
अज्ञात विकलांग की मौत
फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान अज्ञात विकलांग अधेड़ की मौत हो गई | पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया|
हाँथ-पैर कटे व चोट लगे ४० वर्षीय घायल व्यक्ति को कोई व्यक्ति लोहिया अस्पताल के गेट पर छोंड गया था| उपचार के तीसरे दिन उसकी मौत हो गई| शव की शिनाख्त नहीं हुयी|
पूर्व प्रधान को घायल किया
फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के ग्राम खुडिना खार निवासी दलित अमरसिंह जाटव को ग्रामीणों ने पीटकर घायल कर दिया| जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
पूर्व प्रधान अमरसिंह ने बताया कि मेरे कार्यकाल में परिवार वालों ने ठगी की थी| जिसका विरोध करने पर रामनिवास व उनकी पत्नी मुन्नी देवी, स्वामीदयाल व उनकी पत्नी गुड्डी, लालाराम आदि ने हमला करके घायल कर दिया|