गाजियाबाद में एक करोंड के मोबाइल लूट के तार फर्रुखाबाद से जुड़े

Uncategorized

MOBILE TRAKINGफर्रुखाबाद: बीते एक सप्ताह पूर्व 21 मार्च को लावा,लेमन कंपनी के 6500 मोबाइल दिल्ली से गोरखपुर जाते समय गायव कर दिये थे | ट्रक का चालक अवधेश गाजियाबाद के थाने मंसूरी पहुच कर लूट की कहानी बतायी | पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर ट्रक चालक थाना मेरापुर के गांव विराहिमपुर निवासी अवधेश यादव को पुलिस ने शक के आधार पर पकड लिया | उसने एक करोड़ रुपये कीमत के मोबाइल गायब कर ट्रक लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस को शक है कि उसने मोबाइल फर्रुखाबाद में ही सप्लाई किये हैं।अभी 10 लाख रुपये कीमत के मोबाइल बरामद नहीं हो पाये।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
थाना मेरापुर के गांव विराहिमपुर निवासी शातिर अवधेश यादव दिल्ली में ही रहकर ट्रक चलाता है। उसका भाई व ताऊ का बेटा भी साथ रहता है। जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने अवधेश यादव व उसके साथियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। मसूरी के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि अवधेश यादव ने 21 मार्च को थाने आकर ट्रक लूट लिये जाने की सूचना दी थी। उसने कहानी गढ़ी कि उसे बदमाशों ने बांधकर खेत में फेंक दिया और मोबाइल भरा ट्रक लूट लिया। ट्रक में करीब एक करोड़ रुपये के 6500 मोबाइल थे। मोबाइल दिल्ली से लोड होकर गोरखपुर जा रहे थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में ट्रक चालक अवधेश की कहानी खुल गई। उसे तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 90 लाख रुपये के मोबाइल बरामद हो गये हैं। 10 लाख के मोबाइल अभी नहीं मिले हैं। उन्होंने आशंका जताई कि अवधेश द्वारा मोबाइल फर्रुखाबाद में ही सप्लाई किये गये हैं। बरामदगी के लिए पुलिस टीम भेजी जायेगी।