सलमान की धमकी के बाद बैकफुट पर प्रशासन, ट्राई साइकिल में मुकदमा नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सलमान खुर्शीद की घमकी कि अगर गलत मुकदमे किये तो सुप्रीम कोर्ट में घसीट लूगा के बाद पुलिस और प्रशासन सकते में है| नवाबगंज में डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट की जब्त की गयी ट्राईसाइकिल मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है| वहीं कल तक आचार संहिता का उललंघन मान रहे जांचकर्ता बीडीओ रामानंद भार्गव भी बैकपुट पर आ गए है|

बीते दिन डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट नवाबगंज से तो लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उनकी ट्राई साइकिल जब्त कर ली थी| आचार संहिता का पालन कराने में मुस्तैदी दिखाते हुए आनन फानन में खबर उच्च अधिकारियो को दे डी| इसके बाद बीडीओ से दोनों पकडे गए लोगो के बयान दर्ज कराकर उन्हें छोड़ दिया गया| आज कांग्रेस नेत्री शकुंतला ने बीडीओ को संबंधित त्रि साइकिल के संबंध में ट्रस्ट की और से स्पष्टीकरण दिया| उन्होंने लाभार्थियो की सूची भी सौपी जो 24 फरवरी को स्वीकृत हुई थी| उन्होंने कहा कि इनकी साइकिल फरवरी में ही स्वीकृत हो गयी थी उन्हें नहीं मालूम इन लोगो को कब हैण्ड ओवर की गयी|