हर बीमारी का इलाज देगा अपेक्श हास्पिटल, दूरबीन से होगी पेट की जाँच

Uncategorized

Dr KM Dwivediफर्रुखाबाद : जनपद आवास विकास कालोनी में खुलने जा रहा अपेक्श हास्पिटल आम जनता के लिये कई सुबिधाओ को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करायेगा | मरीज को मेडिसिन से लेकर एंडोस्कोपी तक सभी बीमारियों का इलाज इसी अस्पताल में आसान दरो पर दिया जायेगा | आपातकाल में मरीज को हर बीमारी का डाक्टर उपलव्ध होगा | अस्पताल ने खुद डाक्टरों का चयन किया है जो मरीजो को देखेगे |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
अपेक्श हास्पिटल के खुलने से अब मरीजो को इलाज के लिये दुसरे जनपदों में नही जाना पड़ेगा क्योंकि यह अस्पताल अब मेडिसिन ,हड्डी की सर्जरी , सर का इलाज , फिजियोथेरेपी , ह्रदय रोग ,सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज करेगा तथा मरीज को उचित सलाह भी दी जाएगी जिसकी कोई भी फीस नही लगेगी |

अस्पताल में डिजिटल एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड, दिल की जाँच,मिर्गी की जाँच,फेफेड़ो की जाँच,एंडोस्कोपी (दुरवीन से पेट की जाँच) की भी सुबिधा रहेगी | साथ ही साथ ओपीडी ,जरनल व प्राईवेट के अलावा आईसीयू ,एन आईसीयू,पीवीयू आदि की भी व्यवस्था की जा रही है | शाम के समय ओपीडी निशुल्क रखी जाएगी|

अस्पताल के संस्थापक डॉ. के एम द्विवेदी ने बताया की अस्पताल को मानको के आधार पर बनाया गया है, मानको के अनुसार यह जनपद का पहला अस्पताल होगा | उन्होंने बताया की मरीजो को इस अस्पताल में महानगरो के अस्पतालों जैसी सुविधा मिलेगी | डाक्टरों में डॉ,एन के गुप्ता(अर्थो ), मनोज पाण्डेय (ह्रदय रोग) , के आलावा डॉ, नीरजा , के साथ साथ वे खुद भी पूर्व की भाति मरीजो का इलाज करेगे | अन्य डाक्टर भी अस्पताल के उद्घाटन दो मई तक आ जायेगे |

उन्होंने बताया की अस्पताल को आधुनिकता तरीके से बनाने का मुख्य मक्सद जनता को वह सुबिधा प्रदान करना है जिनसे जनपद की जनता अब तक अछूती रही या महानगरो में जाकर अपना इलाज करने पर मजबूर|