गौकशी करने बाले तस्करों ने दरोगा को ट्रक से रौदा , कानपुर रिफर

Uncategorized

police inquaryफर्रुखाबाद : इटावा बरेली पर मंगलवार के दिन बड़ी सख्या में गौकशी करने के लिये मवेशी ट्रको में भर कर ले जाये जाते है, लेकिन पुलिस मोटी रकम लेकर ट्रको को रवाना कर देती है| मामले में फतेहगढ़ कोतवाली की सेन्ट्रल जेल चौकी , शहर कोतवाली की घटियाघाट चौकी खूब कमाई करती है | जिससे गौकशी का कारोवार करने बाले लोगो के हौसले इतने बुलंद हो गये है की उन्हें खुद खाकी पर हमला करने में कोई गुरेज नही है | गौकशी करने बाले तस्करो ने बीती रात रोके जाने पर वाहन की जोरदार टक्कर मार कर दरोगा को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।और फरार हो गये टक्कर लगने से दरोगा वही मौके पर ही गिर पड़ा | बाद में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करने के बाद हालत बिगड़ने पर दरोगा को कानपुर के लिये रिफर कर दिया गया।

कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात दरोगा रामप्रकाश सिंह अपने कुछ साथी सिपाहियों के साथ बीती रात मसेनी चैराहे पर डयूटी कर रहे थे। तभी रात करीब 3.30 बजें गौकशी तस्करो का वाहन आता दिखाई दिया। दरोगा रामप्रकाश सिंह ने वाहन रोकने के लिये हाथ दिया। तस्करों ने पकड़े जाने के भय से चालक ने वाहन की दरोगा के जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वह नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मौके पर मौजूद सिपाही नवनीत कुमार ने घायल दरोगा रामप्रताप सिंह को आवास विकास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया हालत बिगड़ने पर सुबह रिफर कर दिया गया। दरोगा के माथे के निकट गम्भीर चोट है। कोतवाली प्रभारी शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि दरोगा रामप्रताप किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हुये है। उन्हे बेहतर इलाज के लिये कानपुर भेजा गया है।

मैनपुरी से बरेली गौकशी के लिये जाती है गाये
इटावा बरेली हाईवे गौकशी के तस्करों के लिये मुख्य अड्डा बना हुआ है | मंगलवार के दिन बेबर के मबेशी बाजार से तस्कर बड़े पैमाने पर गायो को खरीदते है और उन्हें ट्रको में लाद कर अधेरा होने के बाद बरेली के लिये ले जाया जाता है | जनपद की दो मुख्य पुलिस चौकीया इस धंधे में अपने हाथ गंदे किये है, जिससे पुलिस मुह खोलने के लिये तैयार नही है |

कुछ महा पूर्व घटियाघाट चौकी पर नंदी सेना और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने तीन ट्रक गये पकड़ी थी तत्कालीन शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने सभी गायो को बीबी गंज के गौशाला में नदी सेना की देखरेख में रख दिया था | उस दिन भी मंगलवार था | फिलहाल गौकशी का धंधा भी पुलिस की देखरेख में फलफूल रहा है |इसके आलावा कम्पिल ,शमशाबाद , कायमगंज, कमालगंज में भी बड़े पैमाने पर गौकशी की जा रही है |