चुनावी माहौल में एक और सोलर बत्ती ने डाला संकट में, एसडीएम से लेकर दरोगा तक हलकान

Uncategorized

SOLAR LIGHTफर्रुखाबाद: अभी कायमगंज तहसील में सलमान के कोल्ड स्टोर से निकली चुनावी सोलर लाइट चुनावी आचार संहिता के शिकंजे में ठीक से फस भी नहीं पाई थी कि अमृतपुर तहसील के कडहर गाव में ताजा ताजा लगी सोलर लाइटो की चुनावी रोशनी शिकायतकर्ताओ तक पहुच गयी| मंगलवार को गाव में तीन लोगो के घरो के सामने लगी सोलर लाइटो की शिकायत एसडीएम अमृतपुर को हुई| उन्होंने कमालगंज के थानाध्यक्ष को सूचित किया| पुलिस की और से एक दरोगा और एसडीएम की और से एक कानूनगो ने गाव पहुच कर जाँच पड़ताल की और मामला अफसरो को सौप दिया| शिकायत करने वाले इसे चुनावी यानि की किसी राजनैतिक नेता का गिफ्ट मान रहे है तो जिनके घरो के सामने लगी है वे इसे अपने पैसो से खरीदा हुआ बता रहे है| फिलहाल आजादी के 68 साल बाद भी बिजली से कोसो दूर गाव में गाव में लगी सोलर लाइट पहली बार में रौशनी तो दे रही है मगर कल ये जलेगी या फिर थाणे में जमा होगी ये कल की बात होगी|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जनपद के अमृतपुर तहसील के गंगा की कटरी किनारे बसा कडहर गाव| इस गाव में प्रधान रामप्रताप, बदले श्रीवास्तव और जयसिंह के दरवाजे पर मंगलवार को सोलर लाइटो के खम्भे खड़े हो गए और सोलर लाइट फिट हो गयी| किसी ने इसकी शिकायत एसडीएम अमृतपुर प्रदीप कुमार को शिकायत कर दी कि नेताजी जी ने चुनावी सोलर बत्ती भेजी है| फिर क्या था कानूनगो शिवमंगल सिंह और दरोगा मुलायम सिंह को जाँच के लिए भेजा गया| जाँच में पता चला कि प्रधान और उनके साथियो ने बताया कि उन्होंने साईं सोलर पवार बिक्रेता हरदोई से ये लाइटे 23000 रुपये प्रति लाइट खरीदी है| इसका भुगतान भी तीन दिन टेस्ट करने के बाद करने का वादा हुआ है| दुकानदार के मिस्त्री लाइट गाव में लगाने आये थे| कमालगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि जाँच पड़ताल की जा रही है| यदि लाइटे राजनैतिक लाभ के लिए लगी मिली तो मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|