वाराणसी पहुंचे अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो सकता है ऐलान-ए-जंग

Uncategorized

arvind modiडेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी पहुंच गए हैं. मालूम हो कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल ने घोषणा की है कि 25 मार्च को बनारस में आयोजित रैली के दौरान जनता से राय लेकर वो फैसला करेंगे कि वह वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ें या नहीं.

[bannergarden id=”8″]
केजरीवाल के इस घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक दलों की निगाहें बेनिया पार्क में होने वाली आप की रैली पर टिकी हुई हैं. केजरीवाल कैंट रेलवे स्टेशन से सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे, उसके बाद रैली स्थल पर पहुंचेंगे. केजरीवाल के मंगलवार को वाराणसी पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक यूपी के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी लोग बनारस पहुंच रहे हैं.
[bannergarden id=”11″]
यूपी के अलावा दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा से सैकड़ों कार्यकर्ता रेलगाड़ियों से पहले ही बनारस पहुंच चुके हैं तो कुछ मंगलवार सुबह तक पहुंचेंगे. आप के कार्यकर्ता बनारस में रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.आप के मीडिया प्रभारी गिरी संत ने बताया कि अरविंद सुबह दिल्ली से शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी स्टेशन पहुंचें और फिर यहां से वो बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने निकल लिए.

उन्होंने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद अरविंद मैदागिन चौराहे पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए लोहटिया, कबीरचौरा होते हुए बेनियाबाग पहुंचेंगे. गिरी के मुताबिक केजरीवाल बेनिया पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनता को एक विकल्प देने के लिए एक साल पूर्व ‘आप’ का गठन किया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी इस नई पार्टी ने 28 सीटें जीती थीं|