होली मिलन में सुनील राठौर ने क्षत्रिय नेताओ को जुटाकर बनाई धमक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में ठाकुर नेताओ को जमाकर सुनील राठौर ने धमक जमा दी है| मोहमदाबाद के गाव उगरपुर सुल्तानपट्टी में लगभग 2 हजार की भीड़ जुटाकर सुनील ने होली मिलन समारोह सम्पन्न कराया| सम्मेलन में पहुचे नेताओ को राजनीति की मनाही कर दी गयी थी|
SUNIL RATHORE HOLI
मोहमदाबाद ब्लाक के उगरपुर सुल्तानपट्टी गाव में ठाकुर राम सिंह राठौर के पुत्र सुनील राठौर ने हाल ही में एक युवा शक्ति संगठन बनाया था| जिसके बैनर तले उन्होंने गाव में होली मिलन कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के लोगो को आमंत्रित किया| हालाँकि सम्मेलन में क्षत्रियो की संख्या सबसे ज्यादा थी| होली के मौके पर इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, भाजपा नेता डॉ राजेश्वर सिंह, पूर्व आईएएस आरके सिंह और बसपा के जयवीर सिंह भदोरिया भी मंचासीन हुए| मुन्नू बाबू ने सभी होली को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ते है और होते रहने चाहिए| उन्होंने सुनील राठौर के प्रयास की प्रशंसा भी की| सुनील और उनके युवा शक्ति टीम ने भी बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया| सुनील राठौर मुम्बई में व्यवसाय करते है| अपने गाव में वे अक्सर सामाजिक कार्यक्रमो को किये जाने के लिए जाने जाते है| वे पिछले चुनाव में भोजपुर से कांग्रेस की टिकट के दावेदार भी रहे थे| कार्यक्रम में राहुल राठौर, रामसिंह राठौर, अशोक सिंह राठौर ने भी सभी को होली की बधाई दी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]