मुकेश के स्वागत समारोह में बसपा नेता ने थामा भाजपा का दामन

Uncategorized

21 kmj 121 kmj 2
फर्रुखाबादः कायमगंज में मंडी समिति के सामने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत का स्वागत समारोह के दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेता अजीत राजपूत ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार एवं लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत मौजूद रहे। प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरे मनोयोग से भाजपा के प्रचार में जुट जाएं और भाजपा के पक्ष में वोट डलवा कर नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।
शुक्रवार को कायमगंज नगर की मंडी समिति के सामने बसपा नेता अजीत राजपूत की गोदाम पर भाजपा प्रत्याशी के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को फूलमाला पहना कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। वहंीं बसपा नेता अजीत राजपूत को जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि व भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों का सम्मान भारतीय जनता में ही सुरक्षित है। कुछ वर्षाें से हम लोग अपनी राह से भटक गए थे अब एकजुट होने की बारी आई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर है। कांग्रेस सरकार के कुशासन, मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेराजेगारी ने जनमानस का जीना दूभर कर दिया है।

समारोह में भाजपा की सदस्यता गृहण करने के बाद अजीत राजपूत ने कहा कि वास्तव में हम लोग अपनी राह से भटक गये थे। बसपा में अंदर ही अंदर वे घुट रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा के लिए रात दिन एक कर दिया मगर मायावती ने कभी सम्मान नहीं दिया। अजीत ने कहा कि भाजपा के लिए दिन-रात एक करके मुकेश राजपूत को भारी बहुमत से जिताने के लिए काम किया जाएगा। जिससे नरेन्द्र मोदी दिल्ली की गददी पर बतौर प्रधानमंत्री आसीन हो सकें। इस दौरान विमल कटियार, लज्जाराम वर्मा, अमर सिंह खटिक, रश्मि दुबे, सुधीर अग्रवाल, इन्द्रजीत राजपूत, अशोक राजपूत, आदेश अग्निहोत्री, देवेन्द्र दुबे, अवनीश चतुर्वेदी, प्रभाकर राजपूत, नबाब सिंह वर्मा, आदेश वर्मा, वीरेन्द्र राठौर, छोटेलाल वर्मा आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।