दिनदहाडे़ बाइक सवार बदमाशों ने लूटे डेढ़ लाख

Uncategorized

फर्रुखाबादः नबावगंज क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब एक किसान आलू बेचकर जा रहा था तभी बाइक सवार लुटेरों तमंचे के बल पर दिनदहाड़े उससे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित ने थाने पहुंच कर तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। हालांकि पीड़ित ने दो युवकों की पहचान भी की है।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला जब्ब निवासी रामकिशन पुत्र सोनपाल फर्रुखाबाद मण्डी में आलू बेचा। जिससे उसे एक लाख रुपया मिला और मोहम्दाबाद में रह रहे भाई रुकमंगल सिंह से 45 हजार रुपए उधार लिए। कुल 1,45,000 रुपए लेकर घर जा रहे थे तभी नगला जोगीयान के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने बाइक से जा रहे राम किशन को घेर लिया और तमंचा लगाकर 1,45000 लूटकर फरार हो गए। ग्रामीण के चीख पुकार करने पर राहगीर इकटठे हो गए। पीड़ित ने दो युवकों की पहचान भी कर ली है। गांव के पहाडी उर्फ मोहित, राजवीर सहित चार अज्ञात लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाॅच पडताल कर रही है लेकिन अभी तक दिन दहाडे हुई लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया।