निर्वाचन कार्य में ढिलाई बरतने वाले अफसरों को डीएम ने लताड़ा

Uncategorized

DM meeting
फर्रुखाबादः निर्वाचन कार्य में लापरहवाही बरतने वाले अफसरों की जिलाधिकारी पवन कुमार ने गुरुवार को बैठक के दौरान जमकर लताड़ लगाई। गुस्साए डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को निर्वाचन सामग्री की लिस्ट याद करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों के परिवर्तन एवं एक बूथ पर मतदाता अधिक होने पर दूसरे बूथ बनाने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है।

[bannergarden id=”8″]
कलक्ट्रेट सभागार में आज डीएम ने मातहतांे के साथ बैठक की। अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के दो बूथ बाढ़ की वजह से अस्तव्यस्त हो गए। जूनियर हाईस्कूल सुंदरपुर से प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर, कटरी तौफीक प्राथमिक विद्यालय से इसी गांव में जूनियर विद्यालय में मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। इसी तरह कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इकलहरा के मतदान केंद्र पर 1843 वोटर है निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार 1800 से अधिक मतदाता होने पर नया बूथ बनाया जाना चाहिए। इसी क्रम मंे प्राथमिक विद्यालय इकलहरा में दो कमरा ए और बी के नाम से बूथ बनाए गए। इन दोनों प्रस्तावों को निर्वाचन आयोग के पास अनुमति के लिए भेजा गया है। तहसीलदार कायमगंज विनोद कुमार 1843 वोट का आधा नहीं कर सके। दो बार गलत बंटवारा करके डीएम के सामने रख दिया। इस पर डीएम तहसीलदार पर खफा हो गए। अंत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल के निर्देशन में तहसीलदार ने लिस्ट तैयार की।

निर्वाचन सामग्री प्रभारी एवं जिला कृषि अधिकारी एके सचान से मतदानकर्मियों को दिए जाने बैग में रखी जाने वाली सामग्री का नाम और उनकी मात्रा के बारे में डीएम ने पूछा तो वह बंगले झांकने। इस पर डीएम ने उनकी जमकर फटकार लगा दी और बैग के अंदर रखी जाने वाले 80 नग को याद करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी केवल तीन गाड़ियां ही ला सकेंगे और 200 मीटर दूर खड़ी करके पैदल चलकर नामांकन करेंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने 290 बड़े वाहनों की व्यवस्था कर ली है। निर्वाचन प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं को देर हो जाने पर उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रमाणपत्र पर विकलांग निर्वाचन डयूटी से मुक्त रहेंगे। डीएम ने बताया कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 6365 कर्मचारियों की आवश्यकता है। जरूरत पड़ी तो डिग्री काॅलेज के प्रोफेसरों को भी मतदान डयूटी में लगाया जाएगा। बैठक में सपा के पुष्पेन्द्र यादव, बसपा से रामनरेश गौतम, महेन्द्र कटियार, कांग्रेस से अनिल तिवारी, अनिल मिश्रा, भाजपा से दिनेश कटियार समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]