एक्सरे न लिखने पर बसपाइयों का डाॅक्टर से विवाद

Uncategorized

Lohia bsp
फर्रुखाबादः बसपा लोकसभा प्रभारी के भाई के साथ मारपीट की घटना हो जाने के बाद आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक द्वारा सिर्फ एक ही हाथ का एक्सरे लिखने से आक्रोशित बसपा नेता व उसके अन्य साथियों ने डाॅक्टर से जमकर विवाद कर दिया। बसपाइयों का दबाव बनता देख डाॅक्टर ने दूसरे हाथ का एक्सरा कराए जाने की हामी भरी।
[bannergarden id=”11″]
गुरुवार प्रातः बसपा नेता राकेश राठौर के भाई मौसम राठौर निवासी कर्नलगंज के साथ कुछ लोगों ने मोबाइल खरीदने के विवाद में मारपीट कर दी थी। जिसमें घायल मौसम का लोहिया अस्पताल में इलाज कराया। आपातकालीन कक्ष मेंतैनातडा0 योगेन्द्र कुमार ने मरीजके एक हाथ व सिर का एक्सरे कराने के लिए पर्चा बना दिया। मरीज लेकर परिजन एक्सरे रूम में पहुंचे।कुछ हीदेर बाद बसपा नेता राकेश राठौर अपने कई समर्थकों के साथ डा0 योगेन्द्र के पास पहुंच गए और घायल भाई के दूसरे हाथ का भी एक्सरे करवाने की बात चिकित्सक से हुई। लेकिन इस बात पर डाॅक्टर राजी नहीं हुए। तभी अचानक बसपाई आवेश में आकर डाॅक्टर के साथ कहासुनी करने लगे। काफी देर विवाद के बाद डाॅक्टर ने दूसरे हाथ का भी एक्सरा कराने की बात मान ली। डा0 योगेन्द्र ने बताया कि घायल के सिर व एक हाथ में चोट थी जिसका एक्सरे लिख दिया गया था। घायल मौसम के परिजनों ने बगैर किसी कारण के एक्सरे कराने की बात कही। फिलहाल उनके कहने पर एक्सरे कराया गया।
[bannergarden id=”8″]