प्रत्याशी और एजेंट एक साथ नहीं जा सकेंगे बूथ के अंदर

Uncategorized

ADM
फर्रुखाबादः अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार मंे सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एमएलसी चुनाव करवाने को लेकर बैठक की। एडीएम ने कहा कि एमएलसी प्रत्याशी के तीन एजेंट बनाए जाएंगे। इसमें एक एजेंट को ही बूथ के अंदर रहने का अधिकार है शेष दो एजेंट बाहर मौजूद रहेंगे। पीठासीन अधिकारी के पास जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्याशी अथवा उसका प्रतिनिधि ही मिलने जा सकेगा। प्रत्याशी और प्रतिनिधि दोनों एक साथ अंदर नहीं जा सकेंगे। विकलांग मतदाता के साथ उसके सहयोग में एक 18 साल की उम्र से अधिक का वोटर अंदर जाने के लिए अधिकृत है। एक से अधिक विकलांग होने पर अलग-अलग वोटर को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीनिवास के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]