दो समुदायो में तनाव- युवक की पिटाई करने के बाद कार्यवाही न करने पर भीड़ ने थाना घेरा

Uncategorized

Jahanganj
फर्रुखाबादः होली के हुड़दंग में जुआ खेलने आए दूसरे समुदाय के लोगों को मना करने पर एक युवक को इस कदर भारी पड़ गया कि उसे जुआरियों ने जमकर पीट दिया। बुरी तरह से घायल युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्रवाई में ढिलाई बरतने से आक्रोशित भीड़ ने थाना जहानगंज का घेराव कर लिया। परिजनों ने आरोपियों पर रुपए लूट लेने का आरोप भी लगाया है।

[bannergarden id=”8″]
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर टप्पा मण्डल निवासी रिन्कू पुत्र कृष्णपाल भदौरिया के गांव में होली के दिन छोटे खां, रामसिंह, लालमियां, गुडडू निवासी बंथल शाहपुर के साथ अन्य कई लोग जुआ खेलने आए थे। जिन्हें रिन्कू भदौरिया ने जुआ खेलने से मना कर दिया और गांव से बाहर चले जाने की बात कही। जिससे वह लोग आक्रोशित हो गए तभी से आरोपी रिन्कू भदौरिया पर घात लगाए बैठे थे। गुरुवार दोपहर रिन्कू बहोरिकपुर-मोहम्मदाबाद रोड पर जा रहा था आरोपियों ने उसे वहीं पकड़ कर पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रिन्कू ने बताया कि वह बंथल शाहपुर स्थित ईंट भटटे पर 40 हजार रुपए जमा करने के लिए जा रहा था आरोपियों ने पिटाई के बाद उसके 40 हजार रुपए छीन लिए। घायल को लेकर परिजन थाना जहानगंज पहुंचे जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर परिजन आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में लोगों ने थाना जहानगंज का घेराव कर लिया।
थानाध्यक्ष जहानगंज प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।लूट का आरोप गलत है। [bannergarden id=”11″]