फर्रुखाबाद: शमसाबाद: क्षेत्र के कई गाँव में नकली शराव का कारोबार पुलिस प्रशासन की शिथिलता के चलते दिन दूना रात चौगुना फ़ैल रहा है| नकली शराब से एक तरफ राज्य सरकार के राजस्व को चूना लग रहा है वहीँ दूसरी तरफ मिलावटी शराब से बड़ी घटना होने की आशंका भी बनी हुई है|
[bannergarden id=”8″]
एक ओर लाइसेंसी सरकारी दुकानों पर शराब 55 रुपय पौवा के हिसाब से बिकता है| वहीँ अबैध शराव बिक्रेता शराब की दुगनी मात्रा बाला पौवा 25रु. के हिसाव बेचते हैं| खुले आम बिक रही नकली शराब से राज्य सरकार को लाखों रुपये का चूना प्रति दिन लग रहा है बहीं दूसरी ओर मिलावटी शराब से लोगों की जान पर बन आई है नकली शराब का कारोबार कितने बड़े पैमाने पर हो रहा है| इसका एक उदहारण पिछले महीने शमसाबाद थाना क्षेत्र के हजियाँपुर गाव में पकड़ी गयी एक ट्रक शराब है जो अनुमानित 60 लाख के आसपास की है| अगर इस ओर प्रशासन ने जल्द ध्यान न दिया तो होली के इस त्योहार में कोई बड़ा हादसा हो सकता है पहले भी नकली शराव के सेवन से कई लोगों की जान जा चुकी है