फर्रुखाबाद: होली की शुभकामनाये देने के लिए मुकेश राजपूत अभी तक अकेले ऐसे भाजपाई निकले जो दिल्ली में टिकट का मैदान छोड़ फर्रुखाबाद पहुच गए| वर्ना बाकी तो सब दिल्ली में ही अब तक सतुआ बाँध डेरा जमाये है| टिकट के लिए सबसे ज्यादा आशावान दिख रहे मुकेश राजपूत ने प्रेस बुलाकर जनता और पत्रकारो को होली की बधाई तो दे ही दी है साथ ही ये भी साफ़ कर दिया है कि पार्टी बदलने का मुद्दा टिकट में हावी नहीं है क्योंकि दल बदल कर तो मुन्नू बाबू, मेजर सुनील और कल्याण सिंह भी वापस भाजपा में आ गए| भाजपा को सबकी जरुरत थी सब वापस आ गए| वैसे भी चुनाव की तैयारियो में मुकेश राजपूत अब तक सबसे आगे बने हुए है|
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत ने आज अपने आवास पर मीडिया के माध्यम से जनपदवासियों को होली की शुभकामनाये देते हुए अपील की सभी ख़ुशी और सावधानी होली मनाये| उन्होंने माग की कि होली पर शराब की बंदी प्रशासन पूर्णतया तय करे| पुलिस भी होली मदहोश होकर न मनाये| भाजपा में टिकट कलह पर श्री राजपूत ने साफ़ किया कि भाजपा जीत की ओर अग्रसर एक उगता सूरज है और कांग्रेस डूबता जहाज| ऐसे में लोग कांग्रेस की टिकट लोग वापस कर रहे है और भाजपा में लाइन लगी हुई है| टिकट तो एक को ही मिलेगा| देश में मोदी की लहर चल रही है| उन्हांने कहा कि मेरे अलावा मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी भाजपा छोड़ गए थे जिनको भाजपा ने वापस पार्टी में शामिल किया है| शामिल होने वाले नेताओं को भाजपा की जरुरत थी। वार्ता के दौरान सुरेन्द्र सिंह कटियार, वीना राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।