नई दिल्ली: दिल्ली में टीएमसी की रैली में नहीं शामिल होने को दूसरे की साजिश करार देते हुए अन्ना हजारे ने ममता बनर्जी से किनारा कर लिया है। अन्ना ने कहा कि जब कुछ लोग झाड़ की तरह बीच में घुस गए तो तालमेल कहां रहेगा। अन्ना ने आरोप लगाया कि जब उन्हें 11 बजे पता किया तो रामलीला मैदान में तकरीबन ढाई हजार लोग थे मगर जब 1 बजे पता किया तो कोई भी नहीं था। अन्ना के मुताबिक उन्हें लगा कि कुछ तो गड़बड़ है उन्होंने अपने करीबी संतोष भारतीय पर धोखा देने का आरोप लगाया।
अन्ना ने कहा है कि मैं ममता के विचारों का समर्थन कर रहा था उनकी पार्टी टीएमसी का नहीं। गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में ममता बनर्जी की रैली के दैरान अन्ना के आने की बाद कही गई थी, लेकिन ऐन मौके अन्ना रैली में नहीं पहुंचे। और आज अन्ना ने इस बात का खुद खुलासा किया है कि जिस रामलीला मैदान में हजारों की भीड़ जुटती है वहां सिर्फ दो-ढ़ाई हजार लोगों के जुटने की खबर सुनकर मैं नहीं गया।
[bannergarden id=”8″]
यही नहीं अन्ना ने अपने करीबी संतोष भारतीय पर भी धोखा देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अन्ना लगातार ममता का समर्थन कर रहे थे, यहां तक कि वो लोगों से ममता को वोट देने की अपील भी कर रहे थे। लेकिन अब अचानक अन्ना ने खुद ही ममता से किनारा कर लिया है।