फर्रुखाबाद: पुलिस विभाग में विना रुपये दिए कोई काम कराना बड़ा मुश्किल है| भय के कारण लोग पुलिस के खिलाफ शिकायत करने से डरते हैं|
फतेहगढ़ सेन्ट्रल स्कूल कक्षा ११ के छात्र मेहुम कुमार पाण्डेय ने रिश्वत माँगने वाले मुंशी की शिकायत करने का हौंसला दिखाया है| फतेहगढ़ सैनिक कालोनी निवासी सुशील कुमार के पुत्र मेहुम का पर्स गुम हो गया| वह अपने दोस्त राहुल व आशीष भदौरिया के साथ फतेहगढ़ कोतवाली में गुम हुए ५०० रुपये, एटीएम कार्ड व ड्राईवरी लायसेंस की गुमशुदगी दर्ज कराने गया| तो वहां के मुंशी आशीष तिवारी ने छात्र से हलफनामा लाने को कहा और बाद में कहा की ७० रूपये दे दो तो बिना हलफनामा के काम हो जाएगा|
रिश्वत का विरोधी होने के कारण मेहुम ने मुंशी को रुपये देने से साफ़ मना कर दिया| उसके पिता राजपूत रेजीमेंट में हवलदार हैं| छात्र ने मोबाइल फोन पर बताया कि मैंने रिश्वत माँगने वाले मुंशी की शिकायत भ्रष्टाचार विभाग के अधिकारियों से तथा पुलिस अधिकारी से कर दी है|