फर्रुखाबाद: होली आते ही जनपद में जहर खुरानी के साथ साथ टप्पेबाज सक्रिय हो गये है| अस्पतालों में भी इन मरीजो की सख्या बढ रही है | इसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र में रुपये दो गुने करने का झांसा देकर शातिरों ने एक युवक से पचास हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने एक शातिर को हिरासत में ले लिया है। सिपाहियों ने पीड़ित के साथ भी मारपीट की।
[bannergarden id=”8″]
मैनपुरी के गांव सरैया निवासी हाकिम सिंह का पुत्र धर्मेद्र पाल, साथी मनीराम के साथ बाइक से फर्रुखाबाद आया था। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी के सामने बरेली इटावा हाइवे पर अचानक दो सिपाही बाइक से आये और धर्मेंद्र पाल से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देखकर वहां भीड़ लग गई। धर्मेद्र का साथी खिसक गया। धर्मेद्र ने चीख-चीखकर लोगों से कहा कि उसके 50 हजार रुपये लूट लिये गये हैं। सिपाहियों ने धर्मेद्र को अपनी बाइक पर बैठा लिया। उसे कादरीगेट तरफ ले जाया जा रहा था, तभी लकूला के पास धर्मेद्र ने सड़क के किनारे खड़े युवकों को पहचानकर उसने बताया कि इन्हीं लोगों ने उसके रुपये लूटे हैं। सिपाहियों ने नागरिकों की मदद से थाना मऊदरवाजा के गांव नीवलपुर निवासी अखिलेश पालीवाल उर्फ अजय को हिरासत में ले लिया।
अखिलेश ने बताया कि लूट का आरोप गलत है। मेरे एक साथी ने धर्मेद्र को झांसा देकर कहा था कि वह रुपये लेकर आए वह दोगुने करा देगा। साथी ही रुपये लेकर भागे हैं। वहीं धर्मेद्र ने बताया कि उसका बीमार भाई गाजियाबाद अस्पताल में भर्ती है। उसने भाई के इलाज के लिए ही रुपये इकट्ठे किये थे। धर्मेद्र ने बताया कि घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को भी दी थी। उसने आशंका जताई कि सिपाही भी लुटेरों से मिले हुए थे। वह रुपये दोगुने होने की प्रक्रिया नहीं समझ पाया था।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
आवास विकास चौकी के सिपाही मो.इस्माइल व राधाकृष्ण दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गये। कोतवाली के एसएसआई हरिश्चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।