डग्गामार बस ने ट्रैक्टर को रौदा 3 की मौत कई घायल, हाईवे पर लगा कई घंटे जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद से हरदोई जा रही डग्गामार बस ने राम गंगा के पुल के पास एक आलू लदे ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्टर सवार प्रधान के पिता की मौके पर ही मौत हो गयी और आधा दर्जन सावरिया गभीर रूप से घायल हो गयी| घायलों को उपचार के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है | वही गुस्साए लोगो ने इटावा बरेली मार्ग पर आलू के बोरे डाल कर जाम लगा दिया| बमुश्किल जाम खुल सका|
Accident
शहर के लाल दरवाजे से महेन्द्र बस सर्बिस की बस सबरिया भर कर हरपालपुर के लिये जारही थी| बस में खचाखच सबरिया भरी थी| सवरियो के अनुसार बस का चालक मुड में था| बस जैसे ही रामगंगा पुल के उस पर पहुची बैसे ही वैरियर के निकट सामने से आ रहे ट्रेक्टर के बस ने जोरदर टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्टर में सवार प्रधान जयपाल के पिता धनीराम की मौके पर ही मौत हो गयी और ट्रेक्टर चला रहे मृतक के पुत्र सत्यपाल के आलावा कुलदीप पुत्र महेश्वर सिंह, मुन्ना वारसी, प्रदीप पुत्र काली चरन रामबाबू आदि गभीर रूप से घायल हो गए | घायलों को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया | हादसे में बस की भी कई सावरिया घायल हो गयी | मृतक धनीराम के पुत्र सत्यपाल ने बताया की वह आलू लादकर कोल्ड में डालने के लिये ला रहे थे |

[bannergarden id=”8″]
धनीराम की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी कुछ समय में बढ़ी सख्या में लोग हाईवे पर एकत्रित हो गये और शव रखकर जाम लगा दिया | तीन घंटे के बाद व मुस्किल जाम खुलाबया जा सका | भीड़ बस के चालक को मौके पर लाने की मांग करती रही पुलिस को जाम खुलवाने में काफी पसीना बहाना पड़ा | सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाइने लगी रही|
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]