फर्रुखाबाद: रविवार को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम लोक शिक्षा समिति केन्द्रों पर 22-22 नवसाक्षरों की परीक्षा का आयोजन किया गया ।
साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत निरक्षरों व नवसाक्षरों को प्रेरकों के माध्यम से शिक्षित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की योजना के अन्तर्गत विकास खंड बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में परीक्षा के दौरान पढ़ाई के प्रति महिलाएं सक्रिय नजर आई घरेलू काम काज निपटाकर परीक्षा में शामिल हुई यही नही अपने दूघमुहें बच्चें को साथ लेकर परीक्षा देती नजर आई । इससे लगता है की समाज में अशिक्षा के कारण बढते दुराचार से महिलाओं को शिक्षा के प्रति लगन बडी है । बुढ़नामऊ केन्द्र पर सुवह से ही निरक्षरों का परीक्षा देने का क्रम जारी हो गया था । केन्द्र पर सचिव नानक चन्द्र, प्रेरक रानी ने व्यवस्था सभाली । [bannergarden id=”8″]