फर्रुखाबाद। जिला प्रशासन की ओर से रविवार को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की डयूटी सुनिश्चित कर जागरूकता अभियान २ाुरू किया गया। अभियान की हवा उस समय निकल गई जब मतदाताओं को नाम संशोधन एवं नाम बढ़ाने वाले फार्म नहीं मिले। किसी बूथ पर बीएलओ नदारद मिले तो कहीं एक फार्म से फोटोकापी कराकर काम चलाया गया। बूथों पर अव्यवस्थाओं का जबरदस्त बोलबाला रहा। फार्म न मिलने पर बूथ पर आए मतदाताओं ने जमकर हंगामा भी किया।
फतेहगढ़ में गुरूद्वारा के पास बूथ नंबर 134 पर रोशन कुमार, पंकज शुक्ल व बीआर वर्मा को डयूटी पर लगाया गया। यहां पर फार्म नंबर 6 कुल दो दिए गए। मतदाताओं के पहुंचने उसी फार्म को फोटोकापी करवाकर लाने की बात कही गई। कुछ ही देर में ये फार्म भी गायब हो गया और डयूटी पर तैनात बीएलओ शांत होकर बैठ गए। बूथ नंबर 284 नेकपुर कला में अश्विनी कुमार की डयूटी लगाई गई। यहां पर बीएलओ लेखपाल बलवीर यादव सुबह 10:34 बजे डयूटी पर पहुंचे। इनके पास फार्म नंबर 2 उपलब्ध नहीं मिला। फार्म लेने के लिए मतदाताओं में खूब छीना झपटी हुई। मौके पर मतदाताओं की संख्या करीब 70 हो गई और फार्म केवल आठ मिले।
[bannergarden id=”8″]
क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 269 में बी एल ओ धर्मवीर, बूथ संख्या 271 पर विजय कनोजिया एवं सिटी पब्लिक स्कूल नेकपुर में बूथ संख्या 285 पर कामिनी शुक्ल गायब रहे|
फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना के इस्लामिया स्कूल के बूथ संख्या 124, 127, 128 पर विवेक पाण्डेय, कुसुमलता, अदनान व कांती बाथम की डयूटी लगाई गई। यहां पर प्रशासन की ओर से मात्र एक फार्म नंबर 6 उपलब्ध कराया गया। फार्म न मिलने पर मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया। जयनरायन वर्मा रोड स्थित मूक बधिर स्कूल के बूथ संख्या 126 पर संध्या कटियार, सायरा नफरीन की डयूटी लगाई गई। इस बूथ पर नाम बढ़ाने, संशोधन करने अथवा किसी प्रकार का कोई फार्म नहीं उपलब्ध मिला। यहां पर डयूटी पर लगाए गए कर्मचारी बैठे समय काट रहे हैं। मतदाताओं को टका सा जवाब दे देते हैं कि सरकार ने उन्हें कोई फार्म ही नहीं दिया है।