आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने AAP नेता योगेन्‍द्र यादव में चेहरे पर स्‍याही पोती

Uncategorized

Yogendra Yadavदिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता योगेन्‍द्र यादव के चेहरे पर पार्टी के ही एक कार्यकर्ता द्वारा स्‍याही पोतने का मामला सामने आया है. हालांकि योगेन्‍द्र यादव का कहना है कि वह उस व्‍यक्ति को नहीं पहचानते, लेकिन बताया जाता है कि आरोपी व्‍यक्ति सागर भंडारी शालीमार बाग क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और संसद मार्ग थाने ले गई है.
[bannergarden id=”8″]
जानकारी के मु‍ताबिक, घटना के वक्‍त योगेन्‍द्र यादव जंतर-जंतर पर महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने गए थे. बताया जाता है कि ‘आप’ नेता लोगों से बात कर रहे थे तभी पीछे से सागर भंडारी नाम का शख्‍स अचानक आया और उसने अपने दोनों हाथों में लगी स्‍याही को यादव के चेहरे पर पोत दिया. स्‍याही पोतने के दौरान आरोपी ने ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगाया.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
योगेन्‍द्र यादव को स्‍याही पोतने के बाद वहां मौजूद पार्टी के अन्‍य कार्यकर्ताओं ने आरोपी व्‍यक्ति को अपने कब्‍जे में ले लिया और उस पर जूते-चप्‍पल, लात-घूसों की बारिश कर दी. बताया जाता है कि पुलिस के आने तक कार्यकर्ता आरोपी की धुनाई करते रहे|

दूसरी ओर, पकड़े जाने पर आरोपी सागर भंडारी ने कहा कि वह शालीमार बाग इलाके से पार्टी कार्यकर्ता है और पार्टी की नीतियों और कार्यप्रणाली से हताश चल रहा था. उसने कहा कि वह पार्टी नेताओं से लंबे समय से बात करना चाहता था, लेकिन उसे ऐसा करने नहीं दिया जा रहा था|

ऐसा ही होता आ रहा है: यादव
वहीं, स्‍याही पोतने की घटना पर बात करते हुए योगेन्‍द्र यादव ने कहा कि वह आरोपी को नहीं पहचानते. यादव ने कहा, ‘देखिए ऐसा ही होता आया है. हमारे साथ एक बार फिर ऐसा हुआ. मैंने तो उसे देखा भी नहीं. वह पीछे से आया और कोई रंग मुझ पर पोत गया. मैं तो रंग भी नहीं पहचान पा रहा हूं, शायद स्‍याही है. वह कुछ नारे भी लगा रहा था|