लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा को मिला शिमोगा से टिकट

Uncategorized

bjpदिल्ली: बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में बीजेपी ने 52 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा समेत से अनंत कुमार और सदानंद गौड़ा जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम हैं. येदियुरप्पा को शिमोगा से, अनंत कुमार को बेंगलुरु दक्षिणी से और सदानंद गौड़ा को बेंगलुरु उत्तर से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी उम्मीदवारों की अगली लिस्ट 13 मार्च को जारी करेगी|

52 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कर्नाटक से 20, केरल से 3, ओडिशा से 5, त्रिपुरा से 2 और पश्चिम बंगाल से 9 उम्मीदवारों के नाम हैं. बंगाल की हुगली सीट से चंदन मित्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. आसनसोल से गायक बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया गया है| उम्मीदवारों का चयन बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद थे|
[bannergarden id=”8″]