माया ने बुलाई मीटिंग, प्रत्याशियों पर फैसला आज

Uncategorized

BSP TICKETलखनऊ: बसपा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा से पहले राज्यवार प्रत्याशियों का अंतिम तौर पर रिव्यू चल रहा है। यह काम शनिवार को यूपी की समीक्षा के साथ पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बसपा ने अब तक प्रत्याशियों का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है। लोकसभा प्रभारी के रूप में सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं।

ये सभी अपना प्रचार कर रहे हैं, मगर पार्टी आधिकारिक सूची जारी करने के पहले लोकसभा प्रभारियों की अब तक की तैयारी, दूसरे दलों के संभावित प्रत्याशियों से बनने वाले क्षेत्रीय समीकरण और पार्टी संगठन के पुनर्गठन के बाद मिले फीडबैक की समीक्षा कर प्रत्याशियों का ऐलान करने की तैयारी में है।

[bannergarden id=”8″]
बसपा सुप्रीमो मायावती 15 वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के बाद से लगातार राज्यवार चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि मायावती ने यूपी के अलावा बाकी राज्यों की समीक्षा का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया। यूपी की समीक्षा के लिए वे शनिवार को लखनऊ आने वाली थीं। यहां 10 मार्च को प्रदेश पदाधिकारियों व को-ऑर्डिनेटरों के साथ मासिक बैठक में समीक्षा कर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाना था, मगर अब यह कार्यक्रम बदल दिया गया है। मायावती अब 8 मार्च को दिल्ली में ही यूपी की भी समीक्षा करेंगी।