करीमगंज में सत्तार की लाश ट्यूबवेल के कुए से मिली, हत्या की आशंका

Uncategorized

Murderफर्रुखाबाद: कमालगंज ब्लाक के अंतर्गत जहानगंज थाना क्षेत्र के गाव करीमगंज में 50 वर्षीय सत्तार की लाश उसी के ट्यूबवेल के कुएं से बरामद हुई है| सत्तार देर रात ट्यूबवेल की कोठरी में ही सोया था| सुबह गाव का एक एक अन्य व्यक्ति जब पानी लेने गया तो ट्यूबवेल का दारवाजा खुला मिला| उसने सत्तार को तलाशा और घर पर खबर भिजवाई| तलाश करने पर सत्तार की लाश कुए में मिलने पर हड़कम्प मच गया| ग्रामीणो ने लाश कुए से निकाल ली और पुलिस को खबर की| खबर लिखने तक पुलिसमौके पर नहीं पहुची थी|

सत्तार के परिजनो ने सत्तार की हत्या कर उसकी लाश कुए में फेक जाने की आशंका जताई है|

[bannergarden id=”8″]