फर्रुखाबाद: भाजपा के प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में किराए की भीड़ बताने वाले लोग अपना मानसिक इलाज कराएं। ऐसे लोगों को अपनी ही जमीन पर लोकसभा चुनाव में जमानत बचाने के लाले पड़ जाएंगे। यह बात पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश राजपूत ने अपने आर्इटीआर्इ सिथत आवास पर पत्रकारवार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि पार्टी में निशिचत तौर पर आपसी तालमेल न होने के नतीजे सामने आए हैं। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं को नीचा देखना पड़ा अन्यथा जिले में किसी की ऐसी हैसियत नहीं है जो पार्टी कार्यकर्ताओं से अभद्रता या मारपीट कर सके। उन्होंने जिला व नगर संगठन के जिम्मेदारों से कहा कि आपस में तालमेल करके चलें ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोकसभा क्षेत्र का योगदान हो सके। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मऊदरवाजा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुर्इ घटना की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गर्इ है। यह सहन नहीं किया जाएगा। वहीं भाजपा रैली से लौट रहे कार्यकर्ताओं के साथ की गर्इ अभद्रता व मारपीट भी असहनीय है। उन लोगों में से पांच कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें फूल सिंह को सैफर्इ के लिए रिफर भी कर दिया गया है लेकिन यहां की पुलिस ने अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया। यदि ऐसी ही प्रतिक्रियाये चलती रहीं तो भाजपा को मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधार्इ दी और कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने मोदी की रैली में गए कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि 9 मार्च को प्रत्येक बूथ पर शिविर लगाकर वोट बढ़वाने की मुहिम चलेगी और क्षेत्रीय बीएलओ वहां उपसिथत रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ता वहां पहुंच कर वोट बढ़वाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री सत्यपाल सिंह, लोकसभा संयोजक सुरेन्द्र कटियार, महामंत्री विमल कटियार, डा0 ज्ञानेन्द्र शाक्य, वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे। [bannergarden id=”17″]