हाई कोर्ट द्वारा डॉक्टरों की हड़ताल मामले में न्यायिक जांच और SSP को तत्काल हटाने के आदेश

Uncategorized

high court lucknowएडिटर डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों की हड़ताल समाप्त किये जाने हेतु इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक रिट याचिका दायर की गयी थी, जिस पर आज मामले की जल्द सुनवाई हेतु प्रार्थना करने के बाद कोर्ट ने स्वतः ही मामले का संज्ञान लिया|

सुनवाई के बाद न्यायमूर्तिगण इम्तियाज़ मुर्तजा और डी के उपाध्याय की बेंच ने 28 फ़रवरी और उसके बाद गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में घटी घटनाओं की जांच किये जाने के सम्बन्ध में तत्काल एक न्यायिक जांच कमीशन बनाए जाने का आदेश दिया| कोर्ट ने एसएसपी कानपुर यशस्वी यादव को भी तत्काल कानपुर से हटाये जाने के आदेश दिए|

याचिका में कहा गया था कि प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू सञ्चालन और मरीजों के हित में यह आवश्यक है कि डॉक्टरों की हड़ताल तत्काल समाप्त हो| यह भी कहा गया था कि इन घटनाओं से सारे डॉक्टर समूह में यह धारणा बन गयी है कि एसएसपी के नेतृत्व और सीधे हस्तक्षेप में की गयी कार्यवाही पुलिस की शक्ति का व्यापक दुरुपयोग और सत्ता पक्ष के एमएलए के प्रति पूरी तरह एकपक्षीय कार्यवाही थी|