फर्रुखाबाद: तहसील दिवस में शिकायतों का अंबार देख अपर आयुक्त ने कहा कि लगता है कि कोई विभाग ठीक से काम नहीं कर रहा। जो शिकायतें आ रही हैं। वह विभाग में ही दूर हो जानी चाहिए, तहसील दिवस में उन्हें पहुंचना ही नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया।
अपर आयुक्त राजीव शर्मा ने कहा कि तहसील दिवस का आयोजन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए होता है। किसी विभाग की अधिक और बार-बार शिकायतें आने का मतलब है कि वहां ठीक से काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आज मेरे सामने जो प्रार्थनापत्र आये हैं उनमें ज्यादातर रुटीन शिकायतें हैं। इनको सुनना और दूर करना हमारा रोजमर्रा का काम है। इनको तहसील दिवस तक पहुंचना ही नहीं चाहिये। यहां तो बड़ी और गंभीर शिकायतें आनी चाहिये। ऐसी छोटी शिकायतों के अंबार को देख कर लगता है कि किसी भी विभाग में ठीक काम हो ही नहीं रहा है।
इसके पश्चात उन्होंने तहसील सदर स्थित अभिलेखागार का निरीक्षण किया। खतौनी रिाकार्ड के रखरखाव में लापरवाही पर नाराजगी जताई। स्वान सेंटर व मतदाता पंजीकरण केंद्र भी देखा और बीएलओ को नेम-प्लेट दिये जाने के विषय में जानकारी ली।