गिरफ्तार हुए दरबारी व महेंद्रू

Uncategorized

नई दिल्ली|| राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भ्रष्टाचार की गंगा बहाने वाले आयोजन समिति के अधिकारियों, कंपनियों पर शिकंजा कसने लगा है। आयोजन समिति के पूर्व संयुक्त महानिदेशक टीएस दरबारी और उप महानिदेशक संजय महेंद्रू को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

महेंद्रू और दरबारी के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दो केस दर्ज किए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआई की एफआईआर में महेंद्रू, दरबारी और निदेशक स्तर के एक अधिकारी राज सिंह पर साजिश के तहत लंदन में हुए क्वींस बेटन रिले के दौरान एएम फिल्म्स व एएम कार्स एंड वैंस को तीन करोड़ का कांट्रैक्ट देने का आरोप लगाया गया है। दोनों कंपनियों के निदेशक आशीष पटेल के साथ मिलीभगत कर इन तीनों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के ई-मेल में हेराफेरी कर इन कंपनियों को कांट्रैक्ट दे दिया।

इसी साल अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ के दौरान दरबारी ने इस कांटैक्ट की पूरी प्रक्रिया से अपना पल्ला झाड़ लिया था। वहीं, संजय महेंद्रू ने इसके लिए सीधे तौर पर कलमाड़ी को जिम्मेदार ठहराया था। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यदि साजिश में कलमाड़ी के शामिल होने की बात सामने आई तो पूछताछ की जाएगी। सुबूत मिलने की स्थिति में गिरफ्तारी भी हो सकती है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड के कंपनी पंजीयक [रजिस्ट्रार आफ कंपनीज] ने एएम फिल्म्स के निदेशक आशीष पटेल को सात साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। अब आशीष पटेल 2017 तक ब्रिटेन स्थित किसी भी कंपनी में निदेशक नहीं बन सकेंगे। सीबीआई भी आशीष पटेल पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आशीष पटेल को पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस भेजा जाएगा। पटेल के सहयोग नहीं करने की स्थिति में इंग्लैड से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश की जाएगी।