पंचायत चुनाव: नामांकन के लिए १०८ अधिकारियों की होगी तैनाती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में ग्राम प्रधान के दो और ग्राम पंचायत सदस्यों के दो हजार 110 पदों पर चुनाव के लिए सोमवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। उपचुनाव में जनपद की कुल 512 में से 414 ग्राम पंचायतें प्रभावित हो रही हैं। उपचुनाव में शामिल ग्राम प्रधान के दोनों पद विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत अमानाबाद और ईसेपुर के हैं जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों में विकास खंड बढ़पुर में 195, कमालगंज में 272, मोहम्मदाबाद में 185, नवाबगंज में 280, राजेपुर में 195, कायमगंज में 603 और शमसाबाद में 380 पद रिक्त हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में जनपद की कुल 512 में से 414 ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी। नामांकन के लिए विकास खंड वार सात आरओ और 101 एआरओ पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है। उपचुनाव के लिए मतदान कर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गयी है। यद्यपि ग्राम पंचायत सदस्य के अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावना व्यक्त की जा रही है।

उपचुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक है। प्रपत्रों की जांच 20 नवंबर को और नाम वापसी 22 नवंबर को होगी। जिन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन नहीं होगा वहां 28 नवंबर को मतदान व मतगणना 30 नवंबर को होगी।

नामांकन प्रक्रिया के लिए ब्लाकवार सात निर्वाचन अधिकारी व 101 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। ब्लाक कायमगंज में मंडलीय लेखाकार दिनेश सिंह, शमसाबाद में राजकीय डिग्री कालेज के प्राचार्य आरके सिंह, मोहम्दाबाद में सहायक निबंधक सहकारी समितियां वीके पटेल, नवाबगंज में सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अशोक कुमार, कमालगंज में अधिशासी अभियंता नलकूप डीके आर्या, बढ़पुर में जिला प्रोवेशन अधिकारी योगेश चंद्र सक्सेना और राजेपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी आरएसपी त्रिपाठी को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।