परिवर्तन का काफिला लेकर सचिन यादव उतर गया गाव गाव

Uncategorized

Sachin Yadavफर्रुखाबाद: 2014 लोकसभा का चुनाव कुछ खास होने वाला है| इस बार चुनाव युवाओ और बुजुर्गो के बीच हो सकता है| जात पात के बीच होगा| धर्मो के बीच होगा और बाहरी या लोकल प्रत्याशी के बीच होगा| इन सब के बीच जब बसपा, सपा, कांग्रेस और भाजपा जब मंच पर विकास और रणीनीति में जाति और धर्म को पैमाना बना रही होगी तब एक युवा भ्रष्टाचार, अपराध, रोजगार और विकास का मुद्दा लेकर जन जन के बीच पहुच रहा होगा| ये युवा दो धड़ो में बटा होगा| एक का नेतृत्व सचिन यादव करेगा और दूसरे का आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी| आम आदमी पार्टी कछुए की चाल पर है और सचिन यादव ने खरगोश की चाल पकड़ ली है| अभी तक तो यही लग रहा है| मैराथन के बाद सचिन यादव मोटर साइकिल का रैला लेकर गाव गाव अपना सन्देश पहुचाने निकल पड़ा है| हर बार की तरह उनकी राजनैतिक यात्रा को उनके पिता मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने ही झंडी दिखा कर रावण किया| हलचल सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी के खेमे में है|

Sachin Yadav1रविवार को टीम सचिन के संयोंजक सचिन सिंह यादव के नेतृत्व में टीम सचिन के हजारों साथियों ने अपनी-अपनी मोटर साइकिल लेकर मोहम्मदाबाद स्थिति आर० एस० पब्लिक स्कूल में एकत्रित हुये जहाॅ से मोहम्मदाबाद ब्लाक में स्थिति सिरौली, पुठरी, बराकेशव, नीबकरोरी रेलवे स्टेशन, कटिन्ना मदनपुर सहित तमाम गाॅव होते हुये मोहम्म्दाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान का समापन हुया। अपने समापन भाषण में उन्होने सचिन टीम के हजारो सथियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम आपको मिलकर राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना है लोग चुनाव के समय अटैचिया लेकर आते है और हमारा आपका वोट खरीद कर चले जाते हैं। हमने तय किया है कि जनपद के हर ब्लाक में इसी प्रकार से मोटरसाइकिल रैलियों का आयोजन करेगें और गाॅव-गाॅव यहाॅ तक कि घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगें। मोटरसाइकिल रैली को उ० प्र० सरकार के राज्यमंत्री मा० नरेन्द्र सिंह यादव ने हरी झण्डी दिखकर रवाना किया।

सचिन कहते है कि उन्होंने तय किया है कि वे जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक टीम सचिन द्वारा भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, दवंगई, के विरूद्ध अभियान चलायेगें, और प्रदेश के हर जनपद में साफ सुथरे प्रत्याशियों को आगामी लोक सभा चुनाव में निर्वाचित करने हेतु मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम करेगें । इस अवसर पर राजकुमार राठौर, दृगपाल सिंह यादव (बाबी), भोला यादव आदित्य यादव टनटन यादव, मोनू यादव सहित लगभग एक सैकड़ा मोटरसाइकिल सहित युवा मौजूद रहे।