मोदी का मुलायम पर पलटवार, पूछा- 1 साल में 150 दंगे क्‍यों?

Uncategorized

Modi in Lucknowलखनऊ: बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने यहां विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा| उन्‍होंने यूपी की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि राज्‍य में एक साल में 150 दंगे क्‍यों हुए? मोदी ने अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान पर भी निशाना साधा| उन्‍होंने कहा, ‘यूपी में नौजवान बेटा खो जाए तो खबर नहीं बनती लेकिन एक मंत्री जी की भैंस खो गई तो खबर बन गई|’

मोदी ने सपा के साथ साथ बसपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने इन पार्टियों पर से‍क्‍युलरिज्‍म की रेवड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों के लिए सेक्‍युलरिज्‍म का मतलब वोट बैंक की राजनीति होती है जबकि बीजेपी के लिए इसका मतलब ‘इंडिया फर्स्‍ट’ है. उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में दो खेमे हो गए हैं. एक का नाम है- समाजविरोधी पार्टी तो दूसरी नाम है- सुखवादी पार्टी|

मोदी ने विकास के मुद्दे पर यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव तक बीजेपी की सुनामी आएगी. मुस्लिम कार्ड खेलते हुए मोदी ने कहा कि हर मुसलमान की ख्‍वाहिश होती है कि उसे हज यात्रा का मौका मिले, लेकिन यूपी में मुसलमानों की हालत खराब है. उन्‍होंने कहा, ‘हज के लिए गुजरात से 4800 जाते हैं जबकि 38000 अर्जियां सरकार को मिलती हैं. जबकि, यूपी में हज कोटा 32000 का है, लेकिन मुश्किल से 3500 अर्जियां ही मिलती हैं.’ मोदी ने एक बार फिर ‘ओबीसी कार्ड’ खेलते हुए खुद को चाय बेचने वाला करार दिया|

मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि वो देश का चौकीदार बनकर दिल्‍ली में बैठेंगे| उन्‍होंने कहा, ‘मेरा काम चौकीदार का होगा. कोई हाथी पर बैठ कर आए या कोई साइकिल पर सवार होकर आए. किसी का भी पंजा दिल्‍ली की तिजोरी पर नहीं पड़ने दूंगा.’ मोदी ने इस मौके पर एक शेर भी पढ़ा, ‘आंधियों की जिद है, जहां बिजलियां गिराने की. मुझमें भी जिद है, वहीं आशियाना बनाने की.’

मोदी ने इस मौके पर एक कविता भी पढ़ी| उन्‍होंने कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. मेरी धरती मुझसे पूछ रही, कब मेरा कर्ज उतारोगे. अंबर मुझसे पूछ रहा, कब मेरा फर्ज निभाओगे. मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा. वो लूट रहे हैं सपनों को, मैं चैन से कैसे सो जाऊं. वो बेच रहे हैं भारत को, खामोश मैं कैसे हो जाउं. मैने कसम उठाई है, मैं देश नहीं बिकने दूंगा|’

बीजेपी का दावा है कि रमाबाई आंबेडकर ग्राउंड में हो रही इस रैली में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ जुटी. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह, शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) वी के सिंह, उदित राज, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, लक्ष्‍मी कांत वाजपेयी, उमा भारती और पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह ने भी रैली को संबोधित किया|