पूर्व सांसद की गोली मारकर हत्या

Uncategorized

मेरठ|| मेरठ जिले में आज दोपहर कार में आए अज्ञात हमलावरों ने पूर्व सांसद अमर पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मेरठ से तीन बार सांसद निर्वाचित हुए थे। फिलहाल वह कांग्रेस में थे। पुलिस के अनुसार सैंट्रो कार में सवार होकर आए हमलावरों ने सिंह को मवाना कस्बे के निकट उस समय गोली मारी, जब वह अपनी स्कार्पियो ग़ाडी से अपने ईट भट्टे पर जा रहे थे। ईट भट्टा मवाना के बाहरी इलाके में था। सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने सिंह को गोली मारने के बाद उनके चालक की पिटाई की और फिर वे वहां से फरार हो गए।

जिला पुलिस उपाधीक्षक अखलाक अहमद ने संवाददाताओं को बताया कि घायल चालक ने उन्हें बताया कि कार सवार छह युवकों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जब पूर्व सांसद ग़ाडी रूकवाकर उन्हें देखने के लिए उतरे तो युवकों ने पास आकर उन्हें गोली मार दी। अहमद ने कहा कि प्रारम्भिक जांच से संकेत मिला है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। यह राजनीतिक रंजिश का मामला भी हो सकता है। घटना की जांच जारी है। अहमद ने कहा कि हमलावरों की तलाश में पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापे मार रही है।