फर्रूखाबाद: फर्रूखाबाद में एक सभा में केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूल गए। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए खुर्शीद ने उन्हें नपुंसक बता डाला। उधर, बीजेपी ने खुर्शीद के बयान की निंदा की है।
2002 के दंगों में नरेंद्र मोदी की नाकामी का सवाल उठाते हुए खुर्शीद ने कहा कि जब लोग मारे जा रहे थे तो आप उनकी रक्षा नहीं कर पाए। बिना नरेंद्र मोदी का नाम लिए खुर्शीद ने कहा कि आपकी एक मंत्री माया कोडनानी लोगों को मरवा रही थीं। तब आप क्या कर रहे थे। उन्हें तो सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट नहीं मिली।
खुर्शीद ने कहा कि हम आप पर लोगों की हत्या का आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो। तुम हत्यारों को नहीं रोक पाए। पुलिस और कोर्ट का सहारा लेकर तुम बच नहीं सकते। सिख दंगों पर कांग्रेस का बचाव करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हमने उसके लिए सिख समुदाय से माफी मांगी। सिख समुदाय के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष बनाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाया। आपने अब तक क्यों नहीं माफी मांगी।
उधर, बीजेपी ने खुर्शीद के बयान की कड़ी निंदा की है। गुजरात सरकार के प्रवक्ता जयनारायण व्यास ने कहा कि चुनाव से पहले खुर्शीद का इस तरह का बयान कांग्रेस नेताओं की कुंठा को प्रदर्शित करता है। ये नेता इस कदर कुंठित हो गए हैं कि अपनी जुबान पर नियंत्रण खो बैठे हैं।
खुर्शीद ने इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है। कानून मंत्री कई बार अपनी भाषा की मर्यादा भूल चुके हैं। आम आदमी पार्टी के लिए भी खुर्शीद गटर का कीड़ा जैसी भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं। खुर्शीद के इस बयान के बाद अब सियासी घमासान मचना तय दिख रहा है और कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है।