दिलो को जोड़ने की बात करने वाला गोधरा कांड पर चुप क्यों हो जाता है- सलमान खुर्शीद

Uncategorized

Salman-Khursheed-farrukhabaफर्रुखाबाद: विदेश राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वोट के लिए लोगो को जोड़ने की बात करने वालेको पहले गोधरा कांड का हिसाब जनता को देना होगा| गोधरा कांड पर माफ़ी मांगनी होगी| वर्ना देश की जनता उन्हें कभी माफ़ करने वाली नहीं है| उन्होंने मोदी के सरदार पटेल के प्रेम को भी यह कहकर नकार दिया कि देश में सबसे बड़े लौह पुरुष तो महात्मा गांधी हुए| हम तो महात्मा गांधी के अनुयायी है जो सब को साथ लेकर चलने की बात करते थे| भाजपा के जमाने में आतंकवादी को छोड़ने के लिए उस जमाने के विदेश मंत्री कंधार तक गए थे और आरोप हम (कांग्रेस) पर लगाते है कि कांग्रेस आतंकवादियो से निपटने में सक्षम नहीं है|

लोकसभा चुनाव की घोषणा से चंद दिनों पहले अपनी सांसद निधि के दो करोड़ के कामो के उदघाटन करने के अवसर पर सलमान खुर्शीद ने लोकसभा चुनाव लड़ने और फर्रुखाबाद के चुनाव मैदान को नहीं छोड़ने के संकेत दिए| उन्होंने कहा कि वे मानते है कि जितना विकास वे करा पाये वो बहुत कम है और न के बराबर है मगर जो अंगुली उठाते है वे दिखाए और बताये कि उन्होंने क्या किया| वोटो की राजनीति करने का मौका एक बार फिर से आया है और ऐसे में सलमान खुर्शीद ने गोधरा कांड छेड़ सियासी पैतरा एक बार फिर से चल दिया है|

अपने भाषण में सबसे ज्यादा समय उन्होंने केजरीवाल को कोसा| डेढ़ महीने के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर सविधान के अनुसार न चलने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि देश में लोकतान्त्रिक व्यवस्था है जिसमे किसी को सजा देने का काम अदालत का है और केजरीवाल चिल्लाते है कि इसको जेल भेज देंगे उसको जेल भेज देंगे|

भाषण की शुरुआत करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि समय आ गया है जब जनता पिछले पांच साल की समीक्षा करेगी| नेता भी समीक्षा करेंगे और जनता भी करेगी| उन्होंने क्षेत्र में दूध की फैक्ट्री लगवा दी| और आलू की फैक्ट्री के लिए उद्योगपति पैसा लिए घूम रहा है और उसे जमीन नहीं उपलब्ध करायी जा रही है|