फर्रुखाबाद : चुनाव आचार संहिता शीघ्र लागू होने के खौफ से प्रदेश सरकार ने कन्या विद्या धन की राशि 26 फरवरी तक वितरित करने के निर्देश दिए हैं। जिले में 3992 छात्राओं के बैंक खाते में 7.98 करोड़ रुपये कल तक स्थानांतरित किए जाने के फरमान से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना के मद्देनजर शासन ने कन्या विद्या धन योजना की धनराशि को लाभार्थियों के खाते में 26 फरवरी तक स्थानांतरित करने का फरमान जारी किया है। शासन का आदेश आया तो डीआईओएस कार्यालय में हड़कंप मच गया। हालत यह है कि अभी तक चयन सूची ही अनुमोदित नहीं हुई है। जनपद में कन्या विद्या धन में 3992 छात्राओं का लक्ष्य है। आवेदन 4524 जमा हुए थे। तहसीलों से आय प्रमाण पत्र की सत्यापन रिपोर्ट तो आ गयी परंतु न तो अभी चयन सूची बन पायी और न ही चयन समिति का अनुमोदन हो पाया।
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल सोमवार को टीईटी परीक्षा के उत्तर पत्रक जमा करने को इलाहाबाद गए थे। कन्या विद्या धन के पटल प्रभारी विनय अग्निहोत्री भी इलाहाबाद में हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने फोन पर बताया कि सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर सूची बनाने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। 26 फरवरी तक सूची तैयार करने, चयन का अनुमोदन व धनराशि स्थानांतरण कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। मंडलायुक्त ने भी पत्र भेजकर 26 तक पैसा स्थानांतरित कर देने को कहा है।